Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

First lady Jill Biden claps during a media preview, Wednesday, June 21, 2023, at the White House in Washington, ahead of Thursday evening's State Dinner with India. (AP Photo/Jacquelyn Martin)

दर्दनाक हादसा: नैनीताल में मैक्स वाहन खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, अन्य घायल

दर्दनाक हादसा: नैनीताल में मैक्स वाहन खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, अन्य घायल

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ बड़ा हादसा यहां जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र उखल कांड में मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई बाकी के पांच लोग घायल बताए जा रहे है घायलों में भी कुछ हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक इलाके में हुआ है बताया जा रहा है कि नैनीताल शहर से करीब 80 किमी दूर पतलट सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ है। मैक्स वाहन में करीब 10 लोग सवार थे सभी मैक्स वाहन के साथ खाई में गिर गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

दुःखद हादसा: रुद्रप्रयाग में नरकोटा के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से दो विदेशी यात्रियों की दर्दनाक मौत

सीओ सिटी सुमित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही नजदीकी क्षेत्र खांसियों से पुलिस को मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। फिलहाल स्थानीय लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रहे हैं अभी तक पांच लोगों के मरने की ही पुष्टि हुई है। गाड़ी में कौन लोग सवार थे, हादसे कैसे हुआ, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।