Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा : चंपावत में गहरी खाई में गिरी मैक्स, कई यात्री घायल

दर्दनाक हादसा : चंपावत में गहरी खाई में गिरी मैक्स, कई यात्री घायल

चंपावत : चंपावत जनपद में एक मैक्स वाहन बिरगुल रोड पर गहरी खाई में गिर गई हादसे में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का लोहाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कोऑपरेटिव बैंकों के क्लर्क और प्रबंधक के 164 पदों का रिजल्ट घोषित, 69 पद पर फिर होगा एग्जाम

जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है सभी लोग भिंगराड़ा मेला देख कर वापस अपने घर चोड़ाख्याली को जा रहे थे, तभी वाहन दुर्घटना हो गया। चंपावत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बिरगुल रोड पर एक मैक्स वाहन संख्या (UK03TA0043) अनियंत्रित होकर रोड से गहरी खाई में गिर गई।

ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर पड़ी दरारें, तुंगनाथ घाटी भूधंसाव से 61 परिवार प्रभावित

बताया जा रहा है कि मैक्स में दो बच्चों समेत 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से 14 घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी घायल लोग चंपावत जनपद के ही रहने वाले हैं फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मैक्स वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। प्रथम दृष्टया में ओवरलोड हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है बता दें कि घटना बीते सायं की है।

चर्चित खबरें