Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा : स्कूटी और यूटिलिटी वाहन के बीच जोरदार टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक हादसा : स्कूटी और यूटिलिटी वाहन के बीच जोरदार टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में सहस्त्रधारा रोड पर स्कूटी और यूटिलिटी वाहन के बीच टक्कर हो गई है, जिससे हादसे में स्कूटी सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे छात्र को मैक्स अस्पताल रेफर किया।

 

अल्मोड़ा की दो बहनों ने किया कमाल, ओडिशा में आयोजित हुए जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मे हासिल किया रजत पदक

बहरहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिव शक्ति पंचायती मंदिर बालावाला निवासी 16 वर्षीय अक्षित भट्ट अपने दोस्त रिक्षित कुकरेती के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद सहस्त्रधारा रोड से घर जा रहा था। इसी दौरान दो नाली शिव मंदिर के पास उनकी स्कूटी एक यूटिलिटी वाहन से टकरा गई, जिससे हादसे में अक्षित भट्ट और रिक्षित कुकरेती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

यहाँ एक छात्रा अपनी ही शिक्षिका को दे बैठी दिल, नाराज छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर टीचर की अश्लील फोटो की वायरल

वहीं, सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने अक्षित भट्ट को मृत घोषित कर दिया और रक्षित कुकरेती की गंभीर हालत देखते हुए मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया, जहां, रक्षित का इलाज चल रहा है । थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि टक्कर मारने वाले यूटिलिटी वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है उन्होंने कहा कि फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।