Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा: नैनीताल जिले में हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर ब्रेक फेल होने से पलटी कार , एक की मौत, अन्य कई घायल

दर्दनाक हादसा: नैनीताल जिले में हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर ब्रेक फेल होने से पलटी कार , एक की मौत, अन्य कई घायल

पहाड़ों पर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं मंगलवार रात हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है 6 लोग घायल हुए हैं। ये सड़क हादसा नैनीताल जिले के भवाली–गरमपानी–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

नैनीताल : बाबा नीम करौली महाराज पर जल्द बनने जा रही बायोपिक फिल्म, अभिनेता राजपाल यादव समेत नजर आएंगे कई बड़े कलाकार

मंगलवार रात हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार के ब्रेक फेल हो गए ब्रेक फेल होने से ड्राइवर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई छह लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही पलट गई अगर कार खाई में गिरती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो जाता।

नाबालिग प्रेमी युगल फरार होकर ट्रेन से पहुँचे हरिद्वार , खुद को पुलिसकर्मी बताकर ले गया आरोपी, बंधक बनाकर किया बलत्कार

हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 37 वर्षीय दिल्ली निवासी लक्ष्मण सिंह को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डॉक्टर ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया।

देहरादून: नेहरू ग्राम में चली गोलियां एक की मौत, दो घायल

हादसे में सितारगंज निवासी वाहन चालक 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक, 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह बाल-बाल बच गए। ये लोग घायल हुए हैं जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली में व्यापार करते हैं परिवार सहित दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।