दर्दनाक हादसा: वसुकेदार मे कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, अन्य घायल
बसुकेदार तहसील से आगे एक कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए हैं। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश रावत पुत्र जसपाल सिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।
उधम सिंह नगर: धर्म छिपाकर लड़की के साथ नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बसुकेदार मोटरमार्ग पर तहसील से आगे शाम चार बजे एक कार खाई में गिर गई। वाहन में तीन लोग सवार थे तीनों ही डांगी गांव तहसील बसुकेदार के रहने वाले हैं सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि बसुकेदार तहसील से आगे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में भूषण पुत्र महेंद्र लाल उम्र 25 वर्ष और प्रकाश पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष घायल हो गए हैं, जबकि जगदीश रावत पुत्र जसपाल सिंह उम्र 40 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन