Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा : पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास खाई में गिरी कार, कई लोग घायल

दर्दनाक हादसा : पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास खाई में गिरी कार, कई लोग घायल

पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास रविवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने खाई में उतर कर चारों घायलों को पहले सड़क तक लाया, फिर पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चारों घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

रुद्रप्रयाग जिले में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, अपग्रेड होंगे दो हेल्थ सेंटर्स, सरकार ने दी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के कल्जीखाल के टंगरौली गांव के चार लोग शादी समारोह में शामिल होने बुगाणी (खण्डाह) के जाख गांव आए थे। जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार संख्या UK 12 G 6235 से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। जिससे उनकी कार करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर पौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. फिलहाल, सभी कार सवार घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है।