Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग मे 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो लोगों की मौत, अन्य कई घायल

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग मे 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो लोगों की मौत, अन्य कई घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया यहां रतनपुर- अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वाहन में सवार लोगों का घर था हादसे घर के नजदीक ही हुआ है।

हल्द्वानी: हाईटेक सरकारी गौशाला बनकर तैयार, 2000 से ज्यादा गोवंशों को मिलेगा आसरा

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब जिले के रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर मूल्या अन्द्रिया के समीप बोलेरो वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और पीआरडी के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।

उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान तैयार करने के धामी सरकार ने दिए निर्देश

इसके साथ ही शवों को भी खाई से निकाला। इस हादसे में मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह उम्र 12 वर्ष, दिनेश सिंह पुत्र जसपाल सिह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष घायल हुए हैं। वहीं दीपक सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 14 वर्ष और जय सिंह पुत्र मुर्खल्या सिंह उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी मान सिंह ने बताया कि बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चिल्लाने की आवाज आ रही थी, जिसे सुनकर भागे और गांववालों को भी आवाज देकर बुलाया।