Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा: मुनस्यारी में ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी एंबुलेंस, 5 लोग घायल

दर्दनाक हादसा: मुनस्यारी में ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी एंबुलेंस, 5 लोग घायल

पिथौरागढ़: जिले के विकासखंड मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र के भगुना जगह में 108 एंबुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई। वहीं झूलाघाट में तीव्र आंधी तूफान के कारण जौलजीबी तिराहे के सामने बड़ा नीम का पेड़ गिर गया पेड़ गिरने से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस का गेट क्षतिग्रस्त हो गया।

चमोली: प्रकृति प्रेमियों के लिए आज 1 जून से खुल चुकी है विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

मिली जानकारी के मुताबिक, 108 एंबुलेंस वाहन भटकुड़ा गांव से एक पेसेंट को लेकर मदकोट से होते हुए मुनस्यारी की ओर ज रहा था। लेकिन मदकोट भगूना के समीप चालक को एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने का पता चलने पर चालक द्वारा एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ सुरक्षित जगह पर मोड़ दिया और वाहन पहाड़ी पर टकराकर बीच रोड में पलट गया एंबुलेंस में चालक को मिलाकर कुल 5 लोग सवार थे सभी को हल्की -फुल्की चोटें आई है।