उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से मची तबाही, पूरी खबर पढ़े
अल्मोड़ा: कही चारों तरफ फैली जंगलो की आग से बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है तो कहीं लोगों के लिए बारिश आफत बन गई है।
दु:खद : यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत
बता दें अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बुधवार रात बहुत तेज बारिश होने से अफरा-तफरी मच गई वही मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों में मलबा घुस गया साथ ही कई मकानों में दरारें आ गईं मलवे और पानी के कारण अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया और इस पर आवागमन ठप हो गया। बारिश और बाढ़ के रौद्र रूप से ग्रामीण सहम गए।
उत्तराखंड की लोक प्रसिद्ध गायिका कमला देवी का सोनचडी गाना कोक स्टूडियो पर हुआ रिलीज
करीब एक घंटे तक बारिश ने अपना तांडव दिखाया जिसमें लोगों का काफी हद तक नुकसान हो गया। किसी के घर मलबे से भर गए, तो किसी के घर में दरार आने से नुकसान हुआ। लोगों का जरूरत का सामान भी मलबे और पानी से बर्बाद हो गया बारिश रुकने के बाद ग्रामीण अपने घरों की तरफ लौट।
हादसा : हरकी पैड़ी के पास गैस सिलिंडर लीक होने से होटल में लगी भीषण आग, लोगों मे मची अफरा तफरी
मलवे के कारण अल्मोड़ा- कौसानी हाईवे भी बंद हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद रही कई वाहन मलवे में भी फंसे रहे। इधर इस मूसलाधार बारिश से साईं और कोसी नदी भी उफान पर आ गई। बादल फटने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची अधिकारियों का कहना है कि घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
1 thought on “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से मची तबाही, पूरी खबर पढ़े”