Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अल्मोड़ा मे तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 74.315 किलो गांजा बरामद

अल्मोड़ा मे तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 74.315 किलो गांजा बरामद

अल्मोड़ा : जिले के सल्ट में गांजा तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी कोने से नशा तस्करो कि पकड़े जाने की खबर रोज सामने आ रही है फिर भी इन नशा तस्करो मे कोई भी कमी या गिरावट नही देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जनपद के सल्ट से सामने आया है जहाँ पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में मुरादाबाद निवासी दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा : आग की लपटों से घिरा दूनागिरी मंदिर , श्रद्धालुओं में मची भगदड़

तीनों के पास 74.315 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया। सल्ट में पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के सामान की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने रगड़गाड़ तिराहे के पास एक बुलेट यूके 18 एस 1476 को रोका और उस पर सवार दो सगे भाईयों सुरेंद्र सिंह (31) और रामजीत सिंह (21) निवासी बीरमपुर, बिलारी,मुरादाबाद, यूपी के पास 13.015 किलो गांजा बरामद हुआ।

Crime News : यहाँ प्रेमी युगल को ढूंढने निकले पिता की युवती के परिजनों ने की हत्या, शादी से थे खफा

तीनों लंबे समय से क्षेत्र से गांजा एकत्र कर इसे यूपी पहुंचाकर ऊंचे दामों में बेच रहे थे। वहीं क्षेत्र के तल्ली भवाली मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार यूके 07 एएफ 6708 में भी 61.300 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में कार चालक नवीन बेलवाल (34) निवासी ढेला, रामनगर ने बताया कि वह गांवों से एकत्र कर गांजा रामनगर पहुंचाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था।वह अपने साथी की कार से यहां पहुंचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी गांजा कहां और किससे खरीदकर लाए थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।