उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की भरमार, स्वास्थ्य विभाग में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली हैं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जल्द ही प्रदेश के अलग अलग मेडिकल कॉलेजों के लिए 300 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग करीब 78 फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया अगले एक महीने में 1500 नर्सिंग स्टाफ भी मेडिकल कॉलेज को देने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में 70 फीसदी फैकेल्टी तैनात की जा चुकी हैं।
यहाँ जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, जान बचाने के लिए एक घंटे किया संघर्ष
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके साथ ही सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है. धन सिंह रावत ने कहा उनकी सरकार की कोशिश है कि राज्य के हर हिस्से में सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दी. यहां धन सिंह रावत तीसरे अल्ट्रासाउंड मशीन के शुभारंभ के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी समेत आईसीयू का निरीक्षण किया. साथ ही दून अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को देखने के साथ ही तमाम कर्मचारियों से बातचीत भी की।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन