Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

टैक्सी बुकिंग को लेकर चालक व पर्यटकों के बीच चल रहा विवाद मारपीट मे बदला 

टैक्सी बुकिंग को लेकर चालक व पर्यटकों के बीच चल रहा विवाद मारपीट मे बदला 

 

नैनीताल : तल्लीताल क्षेत्र में टैक्सी बुक करने पहुंचे पर्यटकों का रविवार को टैक्सी चालकों से विवाद व फिर मारपीट हुई | दिल्ली निवासी मोहम्मद नाजिम अपने पांच दोस्तों के साथ यहां भ्रमण पर पहुंचे थे। रविवार सुबह उन्होंने भवाली मार्ग पर भीमताल घूमने के लिए टैक्सी बुकिंग के लिए बातचीत की।

पर्ल हाइट अपार्टमेंट मे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक SI और बदमाश को लगी गोली 

टैक्सी चालक ने चार हजार रुपये बताए। दरें अधिक लगने पर उन्होंने टैक्सी बुक करने से मना कर दिया। आरोप है कि मना करने के बाद कुछ अन्य टैक्सी चालक भी एकत्रित हो गए और उनसे गाली गलौच करने लगे। जब उनके साथियों ने विरोध किया तो चालकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।