जेल में बंद रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना केपी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना केपी सिंह (कंवर पाल) की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है
वहीं रजिस्ट्री फर्जीवाड़ी मामले के मुख्य सरगना केपी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं
मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। हालांकि, मामला अभी भी संदिग्ध बना हुआ है।
केपी सिंह की मौत रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। क्योंकि, अब तक रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के जितने भी प्रकरण सामने आए हैं, उसमें केपी सिंह और अधिवक्ता कमल विरमानी का ही अधिकतर नाम सामने आया है।
ये भी पढ़ें भुखमरी के कगार पर पहुंचा लोकगायक हीरा सिंह राणा का परिवार
केपी सिंह सहारनपुर जेल में बंद था और 08 सितंबर को दून पुलिस उसे बी- वारंट पर दून भी लाई थी। यहां उससे रजिस्ट्री फर्जीवाड़े पर तमाम साक्ष्य पुलिस ने बरामद किए
देखने वाली बात ही होगी की रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य सरगना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद यह मामला किसी ओर रुख लेता है,
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
ये भी पढ़ें देवभूमि में भी गन कल्चर, युवक पर लगी गोली
1 thought on “जेल में बंद रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना केपी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत”