Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार देगी आरक्षण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार देगी आरक्षण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार अब आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दाैरान इसकी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी।

शर्मनाक हरकत: बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को जमकर पीटा, ननद ने सिर पर किए प्रेशर कुकर से वार

अगर जरूरी होगा तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि चार साल सेना की नौकरी के बाद वापस आने वाले अग्निवीर अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आशंकित न रहें। इसके लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है।

केदारनाथ के डीएफओ अभिमन्यु पर गिरी गाज, नए डीएफओ की हुई तैनाती

यहां के युवा बड़े पैमाने पर भारतीय सेना में भर्ती होते हैं। लिहाजा, सेना में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर्ड जवानों को नियोजित करने में राज्य सरकार अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। सैनिक कल्याण विभाग इस सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।