20 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर मंदिर के कपाट
रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर मंदिर के कपाट इस वर्ष 20 मई को शुभ मुहुर्त में सुबह 11.15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली आज 16 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के सभामंडप में दर्शनार्थ विराजमान होगी।
इस अवसर पर मदमहेश्वर धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी सहित पंचगौंडारी हकहकूकधारी तीर्थपुरोहित और श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। 17 मई को पूजा-अर्चना व नए अनाज का भोग लगाकर सर्वकल्याण की कामना की जाएगी।
चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के तीर्थ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 18 मई को सुबह चल विग्रह डोली व देव निशान शीतकालीन गद्दी स्थल से राकेश्वरी मंदिर रांसी में रात्रि विश्राम को पहुंचेगे।19 मई को डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी से प्रवास करते हुए दूसरे पड़ाव गोंडार गांव पहुंचेगी। 20 मई सुबह को डोली गोंडार से मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी व इसके बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
बता दें पंच केदारों मे से एक मुख्य केदार माना जाता है मध्यमहेश्वर यहां भगवान शिव की नाभि की पूजा की जाती है। मद्महेश्वर मंदिर समुद्र तल से 3,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन