T20 World Cup 2024: आज 5 जून को आयरलैंड को मात देने उतरेगा भारत , पूरी खबर पढ़े
न्यूयॉर्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा। यह मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा भारतीय टीम 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी।
उत्तराखंड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम धामी ने किया पौधारोपण
भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड
भारत और आयरलैंड की बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है टीम इंडिया ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला रद्द हुआ है वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की है।
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, किरण जॉर्ज हारे
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत पर सभी की नजरें टिकी होंगी. विराट टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने 25 वर्ल्ड कप पारियों में सर्वाधिक 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 81.5 का रहा है। वहीं, पंत लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं।
दर्दनाक हादसा: पौड़ी में बेकाबू कार के खाई मे गिरने से एक युवक की मौत, एक की हालत गम्भीर
अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे और रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं आयरलैंड की बात करें तो जॉश लिटिल की अगुवाई में तेज गेंदबाज उनके प्रमुख हथियार होंगे। स्पिन गेंदबाजी जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलनी के जिम्मे होगी। इन दोनों की खास बात यह है कि वे गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं। आयरलैंड का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है दबाव वाले गेम में उसके बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक देते हैं।
More Stories
20 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
यहाँ जहरीली शराब पीने से 35 मौतें, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब
एसजीआरआरयू खेलोत्सव : बैडमिंटन में हर्ष और पूर्णिमा बने सिरमौर