गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने एंबुलेंस की मांग को लेकर किया कुलसिचव का घेराव
श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र आय दिन अपनी माँगो को लेकर कुलसिचव का घेराव करते रहते हैं, छात्रों का कहना हैं कि, आपातकालीन स्थिति में एबुलेंस की व्यवस्था की जाए ताकि अगर किसी भी छात्र -छात्रा को कुछ दिक्कत हो तो आपातकालीन स्थिति मे एबुलेंस सेवा के लिए मौजूद हो, छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि शनिवार को विवि के बिड़ला परिसर स्थित अलकनंदा छात्रावास में रह रही एक छात्रा गिरकर चोटिल हो गई, जिसके लिए समय पर विवि की तरफ से खरीदी गई एबुलेंस नहीं पहुंच पाई।
अब भाजपा में शामिल हुए स्टार प्रचारक दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस को बड़ा झटका
नाराज छात्रों ने कुलसचिव डाॅ. अनिल शर्मा का घेराव कर छात्रों के लिए आपातकालीन स्थिति में एबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर कुलसचिव ने बताया कि अभी तक छात्रों के लिए एक ही एबुलेंस की व्यवस्था है। घेराव करने वालों में पुनीत अग्रवाल, विरेंद्र बिष्ट, सौरभ रावत, मयंक बिष्ट, चिराग बहुगुणा आदि छात्र शामिल रहे।कुलसचिव के जल्द दो नई एबुलेंस खरीदने के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।
1 thought on “गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने एंबुलेंस की मांग को लेकर किया कुलसिचव का घेराव”