फर्जी अखबार की कटिंग बनाने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई
देहरादून:- लोकसभा चुनाव 2024 होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है और दून पुलिस द्वारा चुनावो को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लगातार सुरक्षा प्रयास व सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नज़र बनाये हुए है व भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में ला रही है। जिस क्रम में दून पुलिस द्वारा टिहरी लोकसभा सीट प्रत्याशी के नाम को खराब करता एक फर्जी पेपर कटिंग तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले एक अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के खिलाफ कड़ी धाराएं लगाई गई है। इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा जिस सोशल मीडिया ग्रुप से वह पोस्ट उठायी थी पुलिस द्वारा उक्त ग्रुप व व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने जा रही है।
ऊधम सिंह नगर मे पानी तलाशते आबादी मे पहुंचे तीन भालू , ग्रामीणों में दहशत
गौरतलब है कि बीती 2 अप्रैल को टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फर्जी कथन/पेपर कटिंग तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उनकी छवि धूमिल करने की शिकायत दर्ज करवाई। उनके द्वारा उक्त पेपर कटिंग के सम्बंध में सम्बन्धित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जानकारी करने पर उनके द्वारा ऐसी किसी खबर को प्रकाशित न करने की जानकारी भी पुलिस को दी गयी। माला राज्य लक्ष्मी की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर द्वारा अज्ञातों के खिलाफ धारा 469, 501 आईपीसी में मुकदमा दर्ज की। पुलिस टीम द्वारा जांच में “द कृष्णा क्लासेज” नाम के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फेक वीडियो/न्यूज प्रकाशित किये जाने की जानकारी हुई।
अल्मोड़ा निवासी शुभम ने उत्तीर्ण की SSC परीक्षा , खाकी वर्दी पहनने का सपना किया साकार
उक्त पोस्ट में लोकसभा प्रत्याशी टिहरी गढ़वाल के सम्बंध में एक फर्जी खबर को एडिट करने के उपरान्त यू-ट्यूब चैनल तथा फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, उक्त पेपर कटिंग के सम्बंध में जब सम्बन्धित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जानकारी की गई तो उनके द्वारा ऐसी किसी खबर को छापने का खंडन किया गया।
चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायु सेना का चलने वाला अभ्यास गगन शक्ति , 10 अप्रैल तक रहेगा जारी
जिसपर उक्त यू-टयूब चैनल के संचालक के सम्बंध में जानकारी की गई तो उक्त यू-ट्यूब चैनल कृष्ण प्रसाद(25) पुत्र केसरी चन्द्र, निवासी ग्राम अणु(प्लास) पो0ओ0 अणु, तहसील त्यूनी देहरादून वर्तमान पता लक्ष्मी निवास रायपुर,देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ। प्रकाश में आये अभियुक्त से कोतवाली नगर में पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने यू-ट्यूब चैनल पर जो राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र की पेपर कटिंग लगाई थी, वह उसे एक व्हॉटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ के माध्यम से प्राप्त हुई थी, उक्त ग्रुप के 04 ग्रुप एडमिन सूरज सिंह, मनेन्द्र सिंह, सनी तथा साकेन्द्र सिंह है।अभियुक्त द्वारा उक्त पेपर कटिंग पर एक वीडियो एडिट कर अपने यू- टयूब चैनल पर पोस्ट किया गया था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा प्रसाद के मोबाइल को कब्जे में लेते हुए, उक्त अभियोग में धारा 465, 468, 471, 505(1), 201, 120(बी) भादवि की बढोतरी करते हुए अभियुक्त को 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर फिलहाल अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस को अभियुक्त से पूछताछ तथा अब तक की विवेचना में विभिन्न स्रोतो से संकलित साक्ष्यों से उक्त पेपर कटिंग तथा आपत्तिजनक पोस्टों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज पर महेन्द्र रावत, राजू रावत उत्तराखण्डी, बाबी पवांर टिहरी लोकसभा फेसबुक पेज के साथ ही चिरंजी भट्ट तथा भूपेन्द्र रावत व पियुष जोशी द्वारा अपने नम्बरों से व्हट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया जाने की पुष्टि हुई है।
उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा जिन अन्य के द्वारा उक्त वीडियो व पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित व प्रचारित किया गया है पुलिस द्वारा उनको भी चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने भ्रामक खबर फैलाकर शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने वाले व किसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने की बात कही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन