Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 80

शर्मनाक हरकत: तीन युवकों ने एक युवती से की अभद्रता, विरोध करने पर युवती की बेरहमी से की पिटाई

शर्मनाक हरकत: तीन युवकों ने एक युवती से की अभद्रता, विरोध करने पर युवती की बेरहमी से की पिटाई

अल्मोड़ा : घर जा एक युवती के साथ तीन युवकों ने अभद्रता करने के साथ विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दु:खद : यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

देवभूमि उत्तराखंड मे भी ऐसे अपराध के मामले अब लगातार बढ़ने लगे है कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लड़कियो से अभद्रता के मामले प्रत्येक दिन सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। जहां पर तीन युवकों ने घर जा रही एक युवती के साथ अभद्रता की और इतना ही नहीं विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से मची तबाही, पूरी खबर पढ़े

पुलिस के मुताबिक धारानौला निवासी युवती भारती पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उसके मुताबिक मंगलवार रात वह घर लौट रही थी। दुर्गा होटल के सामने खड़ी बाजार में तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की।

UKSSSC: समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी, पूरी खबर पढ़े

आरोपी भगत कुमार निवासी ग्राम सिराड़ चितई, रोशन लाल निवासी थाली, धौलादेवी और बालम सिंह निवासी अज्ञात ने उसके सिर, नाक और दोनों हाथों वार किया। तीनों ने उस पर जमकर लात-घूंसे चलाए। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज किया है। सीओ विमल प्रसाद ने कहा मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।