Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

शर्मनाक हरकत: पति के साथ अस्पताल गई विवाहिता को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

शर्मनाक हरकत: पति के साथ अस्पताल गई विवाहिता को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

रूड़की: मंगलौर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बृहस्पतिवार देर रात वह अपने पति के साथ रुड़की-मंगलौर हाईवे किनारे एक अस्पताल में गई थी। इस बीच वह कार से उतर गई। पति कार को पार्क करने लगे। इस दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी जिसमें दो युवक सवार थे। आरोप है कि कार सवार युवकों ने जबरन उसे कार में खींच लिया और झबरेड़ा की तरफ जंगल में ले गए।

रामनगर मे घात लगाए बैठे गुलदार ने घास काट रही महिला पर किया हमला, महिला की हालत गंभीर

शोर मचाने पर पति ने अपनी कार से उनका पीछा किया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और डरा धमकाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। एक युवक बार-बार दूसरे युवक को खुशहाल नाम लेकर बुला रहा था। इस बीच युवक उसे छाेड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह झबरेड़ा मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंची और यहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। लोगों ने घटना की सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी।

यहाँ अंग्रेजी में अटकी मित्र पुलिस: दरोगा इंग्लिश में शिकायत नहीं पढ़ पाए, FIR के लिए फरियादी को लगाई कई चक्कर

सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई और उसके पति को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने विवाहिता को पति के साथ मंगलौर कोतवाली भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर खुशहाल नाम के युवक और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।