शर्मनाक हरकत: बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को जमकर पीटा, ननद ने सिर पर किए प्रेशर कुकर से वार
हल्द्वानी: एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है दूसरी तरफ बेटियों के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। आज भी उत्तराखंड मे तमाम ऐसे परिवार है जहां पर बेटियों को बेटों से कम अहमियत दी जाती। ऐसा ही कुछ मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आया है जहां पर महिला की बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने उसे सजा दी है।
उत्तराखंड मे टूरिस्टो की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने होमस्टे बुकिंग पोर्टल किया लॉन्च
महिला ने आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने पर ससुराल में उसके साथ जमकर मारपीट की गई। यहां तक की ससुरालयों ने उसके सिर पर कुकर से हमला किया है। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है महिला के तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी।
GEP Index लांच करने वाला दुनिया का पहला राज्य बना उत्तराखंड , जाने क्या है GEP
शादी के बाद वह गर्भवती हुई तो पति ने बेटा होने की इच्छा जताई और भ्रूण जांच कराने का दबाव बनाया लेकिन महिला ने इनकार किया। इस पर पति ने बेटी पैदा होने पर दोनों (मां और बेटी) को मारने डालने की धमकी दी महिला ने जब विरोध किया तो गर्भावस्था के दौरान उसे बुरी तरह पीटा, जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद महिला फिर गर्भवती हुई और 20 दिसंबर 2023 को उसने बेटी को जन्म दिया।
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर
इसके बाद उसके पति, सास और ननद ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की कमरे में बंद कर दिया और खाना-पीना भी बंद कर दिया। पीड़िता ने बताया कि 13 जून की रात पति समेत ससुरारियों ने उसे लात-घूंसो से पीटा ननद ने प्रेशर कुकर से उसके सिर पर वार किया मारपीट से उसके शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोटें भी लगी। महिला ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। फिलहाल मामले को काउंसलिंग को भेज दिया गया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन