शर्मनाक हरकत: श्रीनगर गढ़वाल के सरकारी हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर बनकर चेकअप के बहाने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पौड़ी : श्रीनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। ये पूरा कांड श्रीकोट बेस हॉस्पिटल में किया गया बताया जा रहा है कि लड़की श्रीकोट बेस हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में भर्ती थी। वहीं एक व्यक्ति फर्जी डॉक्टर बनकर आया और पीड़िता को चेकअप करवाने के बहाने बाथरूम ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग फर्जी डॉक्टर से किसी तरह अपने आप का छुड़ाकर वहां से भागी और अपनी मां को घटना की जानकारी दी इसके बाद मां ने पुलिस से शिकायत की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी वार्ड में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था इसके पहले भी आरोपी ने ईएनटी वॉर्ड में मरीज के साथ बदतमीजी की थी तभी से हॉस्पिटल प्रबंधन भी उसकी खोजबीन कर रहा था।
डॉक्टर अजय विक्रम ने बताया कि बाल रोग विभाग ने भी नाबालिग के साथ हुई गलत हरकत की शिकायत मौखिक रूप से पुलिस को की थी। वहीं, श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि जैसे ही परिजनों ने कोतवाली में इस मामले का शिकायत की, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया।
देहरादून : कालसी सहिया मार्ग पर स्कूटी सवार व्यक्ति के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, दर्दनाक मौत
पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए हॉस्पिटल में लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई। आरोपी को बासवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है आरोपी बासवाड़ा का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार 25 जून रात को हॉस्पिटल में घुसकर नाबालिग के साथ गलत हरकत की थी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन