Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से पड़ा है ठप

रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से पड़ा है ठप

अल्मोड़ा : जिला मुख्यालय स्थित रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से खराब है। ऐसे में लोग पैसा निकालने के लिए दो किमी दूर एटीएम की दौड़ लगाने के मजबूर हैं। वहीं शादी का सीजन शुरू होने से उनकी दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं।

आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार का सिलसिला

बावजूद इसके एटीएम को ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे है। इससे क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी को दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।