Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दुःखद खबर : जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद, प्रदेश मे शोक की लहर

दुःखद खबर : जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद, प्रदेश मे शोक की लहर

उत्तराखंड के 5 जवानों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। 5 शहीद जवानों में 2 पौड़ी, 2 टिहरी और एक रुद्रप्रयाग का है। जवानों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का माहौल है लोगों में आतंकवादियों के खिलाफ भयानक आक्रोश है।

खटीमा मे बाढ़ के दौरान घर से सामान निकालने गए दो युवक डूबे, 3 घंटे बाद मिले शव, परिवार मे मचा कोहराम

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में टिहरी जिले के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं। कीर्तिनगर में थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी राइफलमैन के पद पर तैनात थे। 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श की बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई। 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के दौरान फौज में भर्ती हो गये थे।

रुद्रप्रयाग के नायब सुबेदार आनंद सिंह हुए शहीद: जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह रावत भी शहीद हुए हैं आनंद सिंह रावत की उम्र 41 साल थी। वो सेना में नायब सुबेदार के पद पर थे। उनकी शहादत की खबर आने के बाद से परिवार में मातम का माहौल है शहीद का परिवार देहरादून में रहता है उनकी मां और भाई गांव में रहते हैं।

पौड़ी के हवलदार कमल सिंह और अनुज नेगी हुए शहीद: पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे। पौड़ी गढ़वाल जिले के राइफलमैन अनुज नेगी भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के निवासी थे।

टिहरी के विनोद सिंह हुए शहीद: टिहरी गढ़वाल जिले के नायक विनोद सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। विनोद सिंह जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे शहीद विनोद सिंह का परिवार देहरादून के भनियावाला में रहता है।