दुःखद : आवारा सांड को बचाने के चक्कर मे कार चालक की गई जिंदगी
हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी सितारगंज मार्ग गौलापार में देर रात तेज रफ्तार कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चालक की दबकर मौत हो गई है बहरहाल लोगों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रशासन से मांग उठाई है। पुलिस के मुताबिक कुंवरपुर गौलापार निवासी अखिलेश नेगी ( उम्र 28 वर्ष) बुधवार रात करीब एक बजे कार से घर लौट रहे थे इसी बीच जब वह खेड़ा देवला पहुंचे था, तो सामने से सांड आ गया।
सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे अखिलेश (चालक) अपनी कार के नीचे दब गए। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में राहगीरों द्वारा 108 सेवा के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन