Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दुःख हादसा: रुड़की से अल्मोड़ा घूमने आये परिवार की कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 1 बच्चा घायल

दुःख हादसा: रुड़की से अल्मोड़ा घूमने आये परिवार की कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 1 बच्चा घायल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड मे आज फिर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है रुड़की से देवघाट जा रहे एक परिवार की सेंट्रो कर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई है एक बालक घायल है, जिसको अल्मोड़ा के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

https://youtu.be/_fwKD3kehYk?si=cHQAQsH58xyWOf2X

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास हुई है। यह हादसा कैसे हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को खाई से निकलकर पुलिस के सौंप दिया है। अल्मोड़ा एसडीआरएफ निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा यह सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह खुद मौके पर अपनी टीम को लेकर पहुंचे और देखा कि एक कार लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। जब तक उनकी टीम नीचे पहुंची, तब तक कार में सवार चार में से तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी।

हेमकुंड साहिब: गोविंदघाट में बीड़ी को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने होमगार्ड पर कृपाण से किया हमला, गिरफ्तार

हादसा इतना भयानक था कि सभी लोग खून में लथपथ पड़े हुए थे। जबकि चार में से एक 11 वर्ष का बालक जिसका नाम अर्णव बताया गया है, वह चिल्ला रहा था तभी टीम ने सबसे पहले घायल को अस्पताल भेजा उसके बाद एक-एक कर तीन शवों को बाहर निकाला।

 

हरिद्वार में चलती कार में लगी भयानक आग, ड्राइवर की ऐसे बची जान

रुड़की के सिविल लाइन मोहनपुरा के रहने वाला यह परिवार संभवत घूमने के लिए अल्मोड़ा की तरफ गया था अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ है जिला पुलिस ने उनके परिजनों को रुड़की में सूचना दे दी है परिजन भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं तीनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही परिवार जनों को सौंपा जाएगा। मृतकों में मुनेंद्र सिंह उनकी पत्नी शशि सैनी और बेटी अदिति पुत्री जिसकी उम्र 9 साल की है शामिल हैं घायल अर्णव की उम्र 11 साल की है।