दुखद : बाजार से सामान लेने गई जखोली के टेंडवाल गांव की युवती लापता, परिजनों ने तहसील प्रशासन से की खोज खबर करने की मांग
जखोली। टेंडवाल 18 वर्षीय युवती शालू पुत्री विमल लाल कल दोपहर 3:00 बजे से गायब है। शालू के पिता विमल लाल ने बताया कि कल दोपहर उन्होंने अपनी बेटी को घरेलू सामान लेने के लिए मायली बाजार भेजा था। कुछ देर बाद अचानक मौसम खराब होने लगा तो उनके पुत्र ने अपनी बहन को फोन कर उसकी लोकेशन पूछी, जिस पर शालू ने बताया कि वह पैदल आ रही है और गर्ल्स स्कूल के नजदीक पहुंच चुकी है।
डीएम ऑफिस जा धमके आरआरपी कार्यकर्ता : दिया ज्ञापन
लेकिन उसके बाद उसका फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया और वह अभी तक घर नहीं पहुंची है। घबराए माता-पिता ने तहसील में राजस्व उप निरीक्षक से मुलाकात करी तो उन्होंने उनकी तहरीर लेने से मना कर दिया। शालू के माता-पिता ने सभी रिश्तेदारों एवं परिचितों से भी उसके बारे में पूछा लेकिन कोई खोज खबर नहीं मिली।अपनी जवान बेटी की गुमशुदगी को लेकर उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।उन्होंने तहसील प्रशासन से उनकी बेटी की खोज खबर करने की मांग की है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन