Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दु:खद : यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

दु:खद : यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

बागेश्वर: गोगिना गांव के समीप के बुग्यालों में चुगान को गई बकरियां बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

हादसा : हरकी पैड़ी के पास गैस सिलिंडर लीक होने से होटल में लगी भीषण आग, लोगों मे मची अफरा तफरी

बता दें बिचला दानपुर के लीती, गोगिना, कीमू गांव बुग्यालों से सटे हैं। ग्रामीणों के मवेशी चुगान के लिए इन्हीं बुग्यालों में जाते हैं। मंगलवार को गोगिना के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की बकरियां मर गईं। सूचना मिलने के बाद सीवीओ डॉ. डीके चंद बुधवार सुबह बुग्याल के लिए रवाना हुए। गोगिना गांव से करीब आठ किमी की दूरी पैदल चलकर वह लमतरा बुग्याल पहुंचे और मारी गई बकरियों की जानकारी ली।

उत्तराखंड की लोक प्रसिद्ध गायिका कमला देवी का सोनचडी गाना कोक स्टूडियो पर हुआ रिलीज

उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से बकरियां का मरना दैवी आपदा के तहत आता है। पशुपालकों को प्रति बकरी चार हजार रुपये की दर से मुआवजा देने का प्रावधान है।

यहाँ एक भाई ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, खुद भी पंखे मे लटककर दी जान

बिजली गिरने से दुर्गा सिंह की 20, हर सिंह और पान सिंह की 30-30, भूपाल सिंह की आठ, लक्ष्मण सिंह की पांच, केसर सिंह की दो, हरमल सिंह की एक, नरेंद्र सिंह की दो, सुनील की 16 और बीर राम की सात बकरियां मरी हैं।