रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: धामी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, घायलों से मिले सीएम
रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से घायलों को 40-40 हजार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता भी देने के निर्देश दिये। रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
चमोली : बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव मे दोनों भाई होंगे आमने-सामने
कई घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है जिनसे मिलने के लिए सीएम धामी पहुंचे हैं इससे पहले सीएम धामी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
2 thoughts on “रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: धामी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, घायलों से मिले सीएम”