Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: घायलों को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में कूदे बिहार के 3 मजदूर, एक बहा 

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: घायलों को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में कूदे बिहार के 3 मजदूर, एक बहा

शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग के पास रौंतेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, हादसे में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें चालक सहित 26 लोग मौजूद थे इस भीषण सड़क हादसे में जहां 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं घायलों को बचाने के लिए रेलवे के एक मजदूर ने भी अपनी जान गंवाई है.

दर्दनाक हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया, करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना,

आपको बता दें कि 15 जून शनिवार को रुद्रप्रयाग में एक एक टेंपो ट्रेवल वाहन हादसे का शिकार हो गया था. हादसे के दौरान अलकनंदा नदी पार रेलवे के मजदूर काम कर रहे थे वाहन गिरता देख तीन मजदूर नदी की तरफ दौड़े और घायलों को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में कूद कर नदी पार करने लगे लेकिन इसी दौरान तीनों मजदूरों में से एक मजदूर अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया और 2 मजदूर तैर कर नदी के पार घटनास्थल पर पहुंचे. मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

वहीं घटना सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मजदूर की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक मजदूर के शव का कहीं पता नहीं चला था.