रूड़की: पिरान कलियर में नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, सात लोग घायल
रुड़की के पिरान कलियर में नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
ऋषिकेश: एम्स मे डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, डॉक्टर निलंबित , जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव मस्जिद के हिसाब किताब को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद गाली गलौच के साथ दोनों पक्षों में जमकर लाठियां और ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनो पक्षों के सात लोग घायल हो गए।
श्रीनगर की अलका रावत सेना में बनी लेफ्टिनेंट , बढ़ाया परिजनों का मान
इस दौरान वहां चीख पुकार मच गई।शोर सुनकर मोके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस घायलों को इमलीखेड़ा चौकी ले गई।
अल्मोड़ा: सोमेश्वर के पास कोसी नदी मे डूबने से दो युवकों की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
जहां से उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कुछ माह पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। सोमवार को मामला ज्यादा बढ़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन के उप महाप्रबंधक निलंबित,भ्रस्ताचार के लगे आरोप
देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग गिरफ्तार
चमोली जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की आरक्षण लिस्ट हुई जारी,देखिए अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान पद की सूची,14 से 15 जून तक करायी जा सकेगी आपत्ति दर्ज।