Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 16 यात्री घायल 

यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 16 यात्री घायल

 

कोटद्वार : यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क पर पलट गयी बताया जा रहा है कि हादसे मे 16 यात्री घायल हुए है|

10 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित

जानकारी के मुताबिक पता चला हैं की यह हादसा तब हुआ जब सामने से अचानक वाहन आया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और पलट गयी।

सूचना मिलने पर मौके पर एम्बुलेंस पंहुची, स्थानीय लोगों ने मदद कर घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पंहुचाने में मदद की। घायलों को इलाज के लिए कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।