सडक हादसा: यहाँ सडक दुर्घटना में 14 लोगों की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के जनपद डिंडौरी (Dindori) से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहाँ एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं. ये हादसा जनपद के शहपुरा थाना क्षेत्र में हुआ, सभी लोग एक पिकअप वाहन में सवार थे, जो रास्ते में पलट गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग एक गोद भराई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
दुखद खबर: यहां दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
वहीँ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस दुखद दुर्घटना पर शोक जताया है. साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना के शामिल लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं.
यहां पुलिस ने किया यूट्यूबर को गिरफ्तार, स्कूल की लड़कियों पर करता था टिप्पणी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की वजह पिकअप का ब्रेक फेल होना है. ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे खेत में पलट गई. डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि घायल लोगों का इलाज जारी है. बताया गया कि एक यात्री की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हुई है. हादसे के वक़्त पिकअप में 35 लोगों के सवार होने की ख़बर है.
1 thought on “सडक हादसा: यहाँ सडक दुर्घटना में 14 लोगों की दर्दनाक मौत”