Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

ऋषिकेश गंगा नदी मे डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था घूमने

ऋषिकेश गंगा नदी मे डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था घूमने

सोमवार शाम करीब 4.30 बजे संत सेवा घाट पर टाउन हॉल अंधेरी बाड़ा दिल्ली निवासी अमित गौतम (33) अपने दोस्त जितेंद्र नेगी, उनकी पत्नी हिमांशी निवासी नजफगढ़ न्यू दिल्ली और दर्पण निवासी विजयनगर न्यू दिल्ली के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे।

यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 16 यात्री घायल 

अचानक अमित का पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। अमित को बहते देख उसके दोस्तों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ ढालवाला की टीम की मदद से गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को नदी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।