Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

ऋषिकेश : गंगा नदी में नहाने के दौरान नदी में बहा मेरठ से आया युवक

ऋषिकेश : गंगा नदी में नहाने के दौरान नदी में बहा मेरठ से आया युवक

ऋषिकेश : गंगा नदी मे नहाने के दौरान डूबने के हादसे लगातार सामने आते रहते है लेकिन फिर भी लोग इन हादसो पर गौर नहीं किया करते और हादसो का शिकार अक्सर खुद बन जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा आज रविवार को ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा में नहाने के दौरान मेरठ के युवक के साथ हुआ जिसमें युवक नदी में डूब गया।

भारतीय पुरुष हाकी टीम में उत्तराखंड के बाबी सिंह धामी का हुआ चयन, एफआइएच लीग में लेंगे हिस्‍सा

मिली जानकारी के अनुसार अंकुर गोयल(40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी, 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ, नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है। वह अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके था। आज सुबह अंकुर अपने साथी अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ गंगा किनारे गया था।

भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खुले, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम

इस दौरान नहाने समय अंकुर नदी के बहाव में आ गया। जिसे बचाने का अक्षय ने प्रयास किया लेकिन तब तक अंकुर काफी आगे तक बह चुका था और नजरों से ओझल हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।