Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

मोर्चरी में रखे शव को कुतरा चूहों ने , परिजनों में आक्रोश व्याप्त

मोर्चरी में रखे शव को कुतरा चूहों ने , परिजनों में आक्रोश व्याप्त

जनपद पौड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए एक शव को चूहे कुतर गए हैं। मामला पौड़ी जिला अस्पताल से संबंधित है और इस विषय में परिजनों की ओर से आक्रोश जताया गया है।

ये भी पढ़ें बडा हदसा: यहां 35 स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है और इस घटना की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई है। घटना के बाद परिजनों ने इस लापरवाही के खिलाफ आपत्ति व्यक्त की है।

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोर्चरी के दरवाजे खुले होने के कारण चूहे अंदर घुस गए और इसके बाद उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को कुतर दिया। इस पूरे मामले में एसीएमओ रमेश कुमार ने बताया कि दरवाजे को सही करवाया जा रहा है ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके।

ये भी पढ़ें भाजपा के दिग्गज नेता ने ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

इसके साथ ही, चूहों को मारने की दवा भी मोर्चरी में डालने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे इस प्रकार की घटना से बचाव करने का प्रयास किया जा रहा है।