Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

राशन कार्ड पर फ्री का गेहूं चावल मिलना बंद हो जाएगा अगर आपने ये नहीं किया तो…

यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए है राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है इसलिए आप इस खबर को अंत तक पढ़े और अधिक से अधिक लोगों तक भेजें।

अब सिर्फ बायोमेट्रिक पहचान करने वाले राशन कार्ड धारकों को ही फ्री में गेहूं चावल मिलेगा । वहीं, अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट काम करता है और आपने अभी तक अपने राशन कार्ड को बायोमेट्रिक प्रणाली से नहीं जोड़ा है तो अक्टूबर माह से आपको फ्री गेहूं चावल नहीं मिलेगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अपनाए गए इस सख्त रूख को देखते हुए उत्तराखण्ड खाद्य विभाग ने सभी डीएस‌ओ को पत्र जारी कर अक्टूबर महीने से ही बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि केंद्र की सख्ती के बीच राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। जिसके चलते नेटवर्क विहिन दूरस्थ क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को जैसे पहले मिलता था अब भी उस ही तरीके से ही राशन दिया जाएगा। लेकिन इसका प्रामाणिक ब्योरा हर राशन डीलर को अपने रजिस्टर में दर्ज करना होगा।

इस संबंध में राज्य के अपर खाद्य सचिव रूचि मोहन रयाल ने बताया कि बीते 22 सितम्बर को केंद्र सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशन वितरण की बायोमेट्रिक प्रणाली की समीक्षा की थी। इस दौरान केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में इसकी धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को चेतावनी दी गई थी कि केवल इंटरनेट विहीन क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में शत प्रतिशत बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत ही राशन वितरण उपभोक्ताओं को किया जाए।