Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

23 अप्रैल को एम्स मे होने वाले चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है।

एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था, एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक फरवरी 2004 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान का शिलान्यास हुआ था।

एम्स के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 से एमबीबीएस के पहले बैच की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। यहां नर्सिंग कालेज में बीएससी व एमएसी नर्सिंग के पाठ्यक्रम भी संचालित हैं।

जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फटा, श्रमिक की धमाके मे झुलसी टांग 

एम्स में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 20213 में हुई थी। संस्थान के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस व नर्सिंग पाठ्यक्रम के साथ ही संस्थान में संचालित होने वाले अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की जाती है।

एम्स प्रशासन ने बताया कि चौथा दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को आयोजित होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में करीब 600 से छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधियां वितरित की जाएंगी।