उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप खरोला बने NTA के नए डीजी , निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
देशभर में कई बड़े पदों पर उत्तराखंड के अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं इस लिस्ट में पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप खरोला का नाम भी आता है पूर्व IAS अधिकारी प्रदीप खरोला का जन्म 1961 में देहरादून के गढ़ीकैंट में हुआ। प्रदीप खरोला की शुरुआती शिक्षा देहरादून के कैंब्रिज हॉल स्कूल में हुई उनकी हायर सेकेंडरी शिक्षा उनके पिता के ट्रांसफर के चलते मऊ में हुई।
साल 1977 में इंदौर से बीटेक करने के बाद उन्होंने दिल्ली से एमटेक किया साल 1985 में उनका यूपीएससी में सिलेक्शन हो गया। कर्नाटक कैडर से साल 1985 में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में सिलेक्शन के बाद प्रदीप खरोला ने कई अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी प्रदीप खरोला साल 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे, कर्नाटक में शहरी बुनियादी ढांचा विकास और वित्त निगम (केयूआईडीएफसी) में उन्होंने बड़ा काम किया।
मंगलौर उपचुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत सब्जी और टिक्की बेचते हुए आए नजर
रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गई साल 2017 से पहले वह बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक थे। साल 2017 में उन्हें एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी अब प्रदीप खरोला को NTA के नए डीजी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रदीप खारोला को यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके गढ़ीकैंट निवास और देहरादून के लोगों में बेहद खुशी देखने को मिल रही है।
More Stories
घोड़ा–खच्चर चलाने वाले का हुआ आई.आई. टी में सिलेक्शन
चमोली जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की आरक्षण लिस्ट हुई जारी,देखिए अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान पद की सूची,14 से 15 जून तक करायी जा सकेगी आपत्ति दर्ज।
प्राणमती नदी पर बने ढाढरबगड़ पुल टूटने पर बड़ी कार्यवाही,दो ई.ई सहित एक ए.ई सस्पैंड