Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

काशीपुर में पुलिस ने जुवारियों से 17 बाइक और लाखों रुपए किए बरामद

काशीपुर नगर के गंगे बाबा रोड स्थित पुष्पक विहार कॉलोनी में मुखबिर की सटीक सूचना पर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में काशीपुर समेत आस पास की थाना पुलिस ने सयुक्त छापामार कार्यवाही के दौरान जुए के एक बड़े गैंग को दबोचने में कामयाबी पाई है,गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस को 7 लाख 52 हजार रुपए बरामद हुए इसके साथ ही लगभग 17 बाइक्स और 15 मोबाइल समेत जुआ के कई साजो सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले का कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर के गंगे बाबा रोड स्थित पुष्पक विहार कॉलोनी के खाली गौदाम मैं जुआघर का रूप देकर जुआ कराया जा रहा था,जिसके काशीपुर और यूपी के मुरादाबाद जनपद बिजनौर समेत उत्तराखंड के कई नामचीन जुआरी हिस्सा लिया करते थे मुखबिर की सटीक सूचना पर बीती रात्रि गौदाम में भारी पुलिस बल के साथ रेड की गई जहां कौशल यादव,वीरेंद्र कुमार, मो नईम,शाहिद,आसिफ, सोभित अग्रवाल,मुरसलीन,धीरज शर्मा, सनाउर रहमान शन्नू, मो इस्लाम,गौरव कुकर ,निषाद, इजाज, मोइन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपए 7 लाख 52 हजार रुपए बरामद किए गए इसके साथ ही 11 मोटर साइकिल को भी पुलिस ने मौके से बरामद कर कब्जे में कर सीज किया है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल हो गया है जिनकी तलाश जारी है। यहां बता दे की जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश है कि पूरे जिले को नशा और जुए से मुक्त करना है इसी का संज्ञान लेते हुए पुलिस जुआ और नशे को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही थी और पुलिस को काफी समय से पुष्पक विहार कॉलोनी में जुआ होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में पुलिस ने मूकबीर की सटीक सूचना पर इस कार्य को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों का जुआ एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है इतनी भारी मात्रा में जुआरियो को पकड़ने मैं सफलता प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीठ थपथपाई है।