Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

Calcutta, India - August 15, 2014: Indian police with walkie talkie. Police squad the place with walkie talkie.

पुलिस को ई-रिक्शा और स्कूटी के कागज मांगने पड़े भारी, चोरों ने लोहे की रॉड से किया हमला

पुलिस को ई-रिक्शा और स्कूटी के कागज मांगने पड़े भारी, चोरों ने लोहे की रॉड से किया हमला

हरिद्वार: ई रिक्शा चोरी कर ले जा रहे दो चोरों ने रानीपुर कोतवाली पुलिस की गश्त टीम पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना के बाद हेड कांस्टेबल का हेलमेट चकनाचूर हो गया और वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद चोरों ने होमगार्ड के जवान पर हमला कर चोरी का ई रिक्शा छोड़कर फरार हो गए। घायल होने के बावजूद होमगार्ड ने उनका पीछा किया।

हर्षिल के पास यात्रियों से भरी बस का टायर हवा में लटका, ऐसे बची जान सबकी जान

होमगार्ड के सिर में 20 से ज्यादा टांके आए हैं. चोरों के खिलाफ एक मुकदमा ई रिक्शा मालिक और दूसरा मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज करवाया गया है. पुलिस अब हमलावर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली की एक टीम रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम में शामिल हेड कांस्टेबल कुंदन चौहान और एक होमगार्ड जवान विक्रम ने रामधाम कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध नजर आ रहे एक स्कूटी और ई रिक्शा सवार दो लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की। , जब ई-रिक्शा और स्कूटी के कागज मांगने पर कुछ देर संदिग्ध पुलिस को गुमराह करते रहे. इसके बाद एक युवक ने कागज ढूंढने के बहाने अचानक स्कूटी की डिक्की से लोहे की रॉड निकाली और हेड कांस्टेबल के सिर पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहना हुआ था और लोहे की रॉड के वार से हेलमेट टूट गया इसके बाद उन्होंने होमगार्ड पर हमला किया।