Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पिथौरागढ़: शराब के नशे में धुत भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी से किया वार, उल्टा पड़ा दाव खुद हो गया घायल

पिथौरागढ़: शराब के नशे में धुत भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी से किया वार, उल्टा पड़ा दाव खुद हो गया घायल

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कुल्हाड़ी से चाचा को मारने गए भतीजा खुद ही शिकार बन गया। भतीजा जिस कुल्हाड़ी से चाचा मारने की गया था, चाचा ने वहीं कुल्हाड़ी भतीजे से छिनकर उसके पैर पर मार दी, जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि बाद में चाचा ही भतीजे को हॉस्पिटल लेकर गया और उसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

देहरादून : कालसी सहिया मार्ग पर स्कूटी सवार व्यक्ति के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, दर्दनाक मौत

ये पूरा मामला जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के रावलगांव का है बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत होकर मनोज अपने चाचा पूरन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने गया था पूरन सिंह का कहना है कि उनका भतीजा शराब के नशे में लोगों के घरों में घुसकर चोरी और अभद्रता करता है। सोमवार देर शाम भतीजा मनोज कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस गया था, जहां वो उन पर हमला करने वाला था। तभी अपने आप में बचाने के लिए पूरन सिंह ने भतीजे मनोज के पैरों ही कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

पौड़ी गढ़वाल: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में एक छात्र के साथ रैगिंग, आरोपी छात्रों के पंजीकरण पर लगी रोक

पूरन सिंह ने पूरे मामले की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली से एसआई भुवन सिंह मौके पर पहुंचे पूरन सिंह ने पुलिस को बताया कि भतीजा मनोज सिंह शराब पीकर लोगों के घरों में घुसता रहता है। सोमवार को वह उनके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा, तभी उन्होंने अपने बचाव में मनोज के पैरों पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। पूरन सिंह का कहना है कि उनके भतीजे की हरकतों से पूरा गांव और रिश्तेदार परेशान हैं।