Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण न होने के कारण सड़को पर उतरे लोग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण न होने के कारण सड़को पर उतरे लोग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग संघर्ष समिति ने रविवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण जल्द करने की मांग उठाई। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेल लाइन निर्माण में कोई प्रगति नहीं हो रही है, जिससे उनका सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लगातार ठगने का कार्य किया जा रहा है पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में इसको बनाने की बात कही थी, लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने AIIMS ऋषिकेश पहुँचकर आशा और उपचार पुस्तक का किया विमोचन

टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि साल 1882 में सबसे पहले टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हुआ था। इसके बाद साल 1912, 1980, 2006, 2008, 2009 और 2012 में सर्वे किया गया। कुल 6 बार इस रेल लाइन का सर्वे हो चुका है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है अब एक सर्वे और किया जा रहा है, जो ना जाने कब पूरा होगा। उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हल्द्वानी में बीजेपी की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के निर्माण की घोषणा की थी।

रामनगर में बुलेट ने भाई-बहन को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गम्भीर

पीएम ने इस योजना को नवरत्न में रखने की बात कही, लेकिन अभी तक बजट स्वीकृत नहीं किया गया और ना ही काम किया गया। ऐसे में रेल लाइन निर्माण की आस में आंदोलकारियों और अन्य लोग बस इंतजार ही करते रह गए। समिति की सदस्य और पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण नहीं किया गया, तो समिति अपने संघर्ष को और तेज करेगी रेल लाइन का लाभ बागेश्वर के अलावा आसपास के जिलों को भी होगा।

हल्द्वानी के पंत पार्क में जल्द बनेगा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क , यातायात नियमों के प्रति बच्चे होंगे जागरूक, जिलाधिकारी वंदना ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी

उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी इस रेल लाइन का काफी ज्यादा महत्व है, लेकिन सरकार केवल चुनावीं वादे तक सीमित है। वहीं, अगर जल्द इसका कार्य शुरू नहीं होता है और बजट नहीं दिया जाता है, तो समिति सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।