Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पौड़ी का सचिन दो महीने से लापता, बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां

पौड़ी का सचिन दो महीने से लापता, बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां

पौड़ी जिले के बहेली गांव का सचिन लापता चल रहा है दो महीने बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिससे अब परिजनों का धैर्य जवाब देने लगा है गुमशुदा बेटे को तलाशने को लेकर सचिन की मां ने एसएसपी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। वहीं, सचिन का अभी तक पता नहीं लगा पाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।

भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहुंचे कैंची धाम, बाबा नीम करोली के किए दर्शन

स्थानीय लोगों ने एसएसपी से जल्द गुमशुदा सचिन को खोजने की अपील की है। गुमशुदा सचिन के परिजन और ग्रामीण पौड़ी एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी लोकेश्वर सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। सचिन की माता रजनी देवी ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनका 21 साल का बेटा गांव से नौकरी करने के लिए हरिद्वार गया था। हरिद्वार पहुंचते ही परिजनों की बेटे से बात हुई, लेकिन उसके बाद न तो कोई फोन आया और न उससे संपर्क हो सका।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, ऋषिकेश में योग सिटी बनाने के लिए भूमि की तलाश कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

परिजनों ने बताया कि कई जगह तलाशने के बाद भी सचिन का कोई अता पता नहीं लग पा रहा है जिससे वो काफी परेशान हैं। वहीं, सचिन के परिजनों ने पौड़ी कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है। उन्होंने एसएसपी लोकेश्वर सिंह से मदद की गुहार लगाते हुए बेटे को जल्द खोज निकालने की मांग उठाई है।

दर्दनाक हादसा :उत्तरकाशी में मैक्स वाहन के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर , चालक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि युवक के खाते से कई बार पैसे निकाले गए हैं जो कि अलग-अलग लोकेशन से निकाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं सीसीटीवी में गुमशुदा युवक ही अपने खाते से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है। युवक को लेने के लिए कई जगहों पर पुलिस गई, लेकिन वो लगातार लोकेशन बदल रहा है। जिससे पुलिस को काफी दिक्कतें हो रही है साथ ही कहा कि वो पूरी तरह से सुरक्षित है।