पौड़ी एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल को किया निलंबित, सीओ कोटद्वार को सौंपी जांच
कोटद्वार भाबर के कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी पौड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। आरोप है कि हेड कॉस्टेबल मुल्जिम ड्यूटी के दौरान मुल्जिमों से सुविधा शुल्क लिया गया था। शिकायत के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने ये कार्रवाई की है एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में वल्र्ड फिजियोथैरेपी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम
पुलिस का चेहरा एक बार फिर दागदार हुआ है. इस बार एक पुलिस कॉस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है बताया जा रहा है कि कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति से दो हजार रुपए का सुविधा शुल्क ले लिया था।
शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि होगी दोगुनी ,मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा, 19 शिक्षक सम्मानित
हेड कॉस्टेबल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत एसएसपी लोकेश्वर सिंह से की गई थी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया। उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है वहीं एसएसपी के एक्शन से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। चौकी इंचार्ज दीपक सिंह पंवार ने बताया कि कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात हेड कॉस्टेबल संजय कुमार द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. जिस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर तत्काल हेड कॉस्टेबल संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन