Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पहाड़ की पीड़ा : मरीज को डंडी कंडी पर लादकर अस्पताल की तरफ निकले, सड़क तक पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

पहाड़ की पीड़ा : मरीज को डंडी कंडी पर लादकर अस्पताल की तरफ निकले, सड़क तक पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड के मल्ला ग्राम पंचायत का राजस्व गांव सुपारका आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है बीते बुधवार को भी एक शख्स की तबीयत खराब हो गई ऐसे में ग्रामीणों उसे सड़क तक लाने, फिर अस्पताल भेजने के लिए डंडी कंडी का इंतजाम किया। इसके बाद उसे लादकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन शख्स ने सड़क तक पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. इससे ग्रामीणों में भारी रोष है उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है।

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरा विद्युत विभाग का वाहन, युवती की मौत, तीन घायल

ग्रामीण धनीलाल, गोकुल, सुदंर रावत, प्रेम लाल, धमेंद्र, भरोसा ने बताया कि बीती 2 अक्टूबर को धीरज (उम्र 42 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. ग्रामीण धीरज को डंडी के सहारे सड़क तक पहुंचाने के लिए निकले. सड़क तक पहुंचते ही धीरज ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं बल्कि, सालों से बनी हुई है. सड़क तक पहुंचने के लिए आज भी उन्हें करीब तीन किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है. गांव के लिए चार किमी की सड़क भी स्वीकृत है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान शैलेंद्री देवी ने बताया कि सुपारका गांव में मोटर मार्ग समस्या के साथ वहां पर पैदल मार्ग भी आवाजाही के लिए सुगम नहीं है. इसलिए उन्होंने संबंधित विभाग समेत शासन-प्रशासन से मांग की है कि गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्रवाई में तेजी लाई जाए, जिससे ग्रामीणों को इस प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े।