Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नंदा गौरा कन्या धन योजना के तहत प्रोत्साहन के तौर पर उचित धनराशि प्रदान की जाती है। जिसका लाभ सिर्फ उत्तराखंड राज्य में जन्मी लड़कियों को ही मिलता है इसमें सभी जातियों वर्गों और आर्थिक वर्गों की लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने पड़ते हैं।

हरिद्वार कांवड़ मेले में पहली बार चलाई जाएगी वाटर एंबुलेंस, पूरी खबर पढ़े

इतना ही नहीं इस योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को स्कूल की शिक्षा से लेकर आगे की शिक्षा के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। इसी बीच गौरा कन्या धन योजना का लाभ उठाने वाली सभी छात्राओं के लिए एक जरूरी सूचना उत्तराखंड सरकार द्वारा सामने आ रही है कि नंदा गौरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। बता दें महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

हल्द्वानी: नशे में धुत युवती ने खोया अपना आपा, रोडवेज बस चालक का पत्थर से फोड़ डाला सिर

इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर 11000 और स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए 51000 की धनराशि प्रदान की जाती है। दरअसल आज शुक्रवार को विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने अपने आवास में समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देने की बात कहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कन्या शिशु के जन्म के 6 माह के अंदर ही आवेदन कराए जाएं इसके लिए आवेदक ऑनलाइन पोर्टल www. nandagaurauk. in पर जाकर आवेदन कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है।