पीएम मोदी की 3.O कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह , उत्तराखंड के ये नव निर्वाचित सांसद लेंगे शपथ
देहरादूनः मोदी 3.O कैबिनेट में उत्तराखंड से किसे जगह मिल रही है, इसकी तस्वीर कुछ साफ हो गई है प्रधानमंत्री मोदी ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम आवास पर उन सांसदों के साथ चाय बैठक की जिनके मोदी कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद है। संभावना है कि मीटिंग में मौजूद सभी सदस्य आज पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे।
वहीं, इस बैठक में उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे हैं। अजय टम्टा को पीएम आवास मीटिंग के लिए बुलावा आना ये स्पष्ट करता है कि अजय टम्टा मोदी 3.O कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इससे पहले भी अजय टम्टा 2014 में मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं उन्हें केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था। हालांकि, 2019 के चुनाव के बाद गठित मोदी कैबिनेट में वे जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन अब तय हो गया है कि वे फिर से मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे।
केदारनाथ धाम में मांस के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रशासन ने दुकान की सील
अजय टम्टा ने कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला। इसके लिए मैं भाजपा, अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं मुझे जो भी काम मिलेगा, मैं पूरी ताकत से उस काम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा’।
यहाँ छोटी बहन को बचाने के लिए बाघ से भिड़ पड़ी बड़ी बहन, बाघ को भागने पर किया मजबूर
अजय टम्टा उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं वे लगातार 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से सांसद चुनते आ रहे हैं उन्होंने इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 2,34,097 वोटों से हराया है।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अजय टम्टा को 4,29,167 वोट और प्रदीप टम्टा को 1,95,070 वोट मिले हैं फिलहाल उत्तराखंड से मोदी कैबिनेट में एक ही चेहरे के शामिल होने की उम्मीद है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन के उप महाप्रबंधक निलंबित,भ्रस्ताचार के लगे आरोप
देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग गिरफ्तार
चमोली जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की आरक्षण लिस्ट हुई जारी,देखिए अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान पद की सूची,14 से 15 जून तक करायी जा सकेगी आपत्ति दर्ज।