Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ बंदरों को मारा गया जहर देकर, देखें वीडियो

देहरादून से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है । यहां पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है।
आपको बता दें कि हरिद्वार रोड में मंदिर के पास 17 बंदरों की मौत की सूचना मिली है। आशंका यह जताई जा रही है कि इन बेजुबान जानवरों को किसी ने जहर देकर मौत के घाट उतारा है।

इसकी सूचना इस घटना की सूचना जब स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी तो वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जहर खाने से घायल बंदरों को इलाज के लिए देहरादून स्थित जू भेजा गया है।