देहरादून से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है । यहां पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है।
आपको बता दें कि हरिद्वार रोड में मंदिर के पास 17 बंदरों की मौत की सूचना मिली है। आशंका यह जताई जा रही है कि इन बेजुबान जानवरों को किसी ने जहर देकर मौत के घाट उतारा है।
इसकी सूचना इस घटना की सूचना जब स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी तो वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जहर खाने से घायल बंदरों को इलाज के लिए देहरादून स्थित जू भेजा गया है।
More Stories
उपनल कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित, एमडी से करेगी बहाली की मांग
गजेंदर नौटियाल की 11 कहाहानियों का संग्रह “चार रेखड़ा” का हुआ विमोचन
वर्षो बाद राजपुर रोड डिवाईडर का काम हो गया शुरू, जहां से देर रात हुड़दंगियों के वाहन क्रास ओवर किया करते थे