Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पौड़ी के थलीसैंण की नाबालिग छात्रा लापता, टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

पौड़ी के थलीसैंण की नाबालिग छात्रा लापता, टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

पौड़ी : थाना क्षेत्र थलीसैंण के एक विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा के अपहरण मामले में एक शिक्षक पर मुकदमा दर्ज हो गया है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी शिक्षक पौड़ी जिले के विकास खंड रिखणीखाल स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर सेवारत है, जो बीते 27 अगस्त से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है।

उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले, इन जिलों में बदले जिलाधिकारी 

लेकिन वह इससे पहले छात्रा के ही विद्यालय में सेवारत था। थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि शिक्षक और छात्रा की धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। थाना थलीसैंण पुलिस को क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एक तहरीर सौंपी. तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि बीते 1 सितंबर को जब परिवार के लोग सुबह उठे, तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है. जिसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की गई, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत थी उसकी उम्र 17 साल 6 माह है। ग्रामीण ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसला और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है।

उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था, जहां छात्रा अध्ययनरत है। जून 2024 में आरोपी शिक्षक का तबादला हो गया था। वो वर्तमान में रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में सेवारत है। वहां से भी आरोपी शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है। आरोपी शिक्षक के पिता नैनीडांडा ब्लॉक के एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के रूप में सेवारत हैं। थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एएसआई तनवीर अहमद को जांच अधिकारी नामित कर पुलिस टीम गठित कर ली गई है। एसओ पंवार ने बताया कि मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।